कटनी नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी के भागीरथी एवं अभिनव प्रयास से उनके नेतृत्व में नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक एवं समस्त सम्मानीय पार्षदों तथा जन सहयोग से शहर की जीवनदायिनी नदी के गाटर घाट पर जमा एकत्रित कचरे को 9 जून को प्रातः 7 cts से साफ करने का कार्य किया जाएगा। महापौर श्रीमती सूरी ने समस्त पार्षदों सम्मानीय नागरिकों से अभियान में शामिल होकर अपना सहयोग देकर जीवनदायिनी को बचाने अपील की है।