कटनी (7 जून ) – मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत बुधवार को के.सी.एस स्कूल में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह के दौरान 29 जोडों का विवाह वैदिक रीति रिवाज के साथ संपन्न हुआ। विवाह उत्सव मंे गायत्री परिवार के सदस्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण करके वैवाहिक रस्मों को पूर्ण कराया। इस मौके पर मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, महापौर प्रीति संजीव सूरी, कलेक्टर अवि प्रसाद सहित मौजूद लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री प्रसाद नें दाम्पत्य सूत्र में बंधे दम्पत्ति को उपहार स्वरूप तुलसी का पौधा भेंट किया।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से सरकार द्वारा गरीब लाभार्थी परिवार की बेटियों को शादी के लिए अब 55 हजार की वित्तीय धनराशि प्रदान की जाती है। योजना के माध्यम से गरीब परिवार की बेटियों के खाते में 55 हजार की राशि से 49 हजार रूपये की धनराशि ट्रांसफर की जाती है तथा शेष 6 हजार रूपये सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन हेतु आयोजनकर्ता निकाय को दिया जाता है।
सामूहिक विवाह मंे कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल द्वारा 29 जोडों को दो- दो हजार रूपये की राशि प्रदान की गई। महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा समस्त जोडों को एक- एक टिफिन बाक्स, पार्षद सुमन राजू माखीजा एवं श्याम पंजवानी द्वारा समस्त जोडों को एक -एक बाऊल सैट उपहार स्वरूप प्रदाय किये गए। नगर नगम द्वारा विवाहोउपरांत समस्त जोडों को विवाह प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन जागेश्वर पाठक द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा किया गया।
सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान जिलाअध्यक्ष दीपक सोनी टंडन, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे, पूर्व महापौर आशा कोहली, पूर्व निगमाध्यक्ष सत्यनारायण अग्रहरी, मेयर इन काउन्सिल सदस्य, बीना संजू बैनर्जी, सुमन राजू माखीजा, अवकाश जायसवाल, शिब्बू सुभाष साहू, पार्षद मिथलेश जैन, रोजश भास्कर, सीमा श्रीवास्तव, शकुंतला सोनी, सुमित्रा रावत, सुशीला मिश्रीलाल, प्रभा गुप्ता, पूर्व पार्षद ऋचा गेलानी भाजपा नेता रणवीर कर्ण, मनीष दुबे सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, अधिकारी- कर्मचारी एवं वर वधु के रिश्तेदारों की मौजूदगी रही।