ग्राम पंचायत रहटगांव द्वारा बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण मुहिम चलाई गई थी जो कि 1 दिन 2 दिन ही रही वाकी फिर दुकानदारों ने अपनी दुकानें रोड पर लगाना शुरू कर दिया है। वही ग्राम पंचायत द्वारा पक्षपात करते हुए छोटे दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने का कहा गया वहीं बड़े बड़े व्यापारियों द्वारा ओटले तो ओटले दुकान ही आगे बढ़ा ली गई है ।उस पर ग्राम पंचायत या उच्च अधिकारी किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है । किसी प्रकार का ध्यान दे रहे हैं बस स्टैंड पर भी दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान आवंटन से अधिक जगह में लगाई जा रही है ग्राम पंचायत इन और भी ध्यान नहीं दे रही है। यह बड़ी सोचने वाली बात है।किस वजह से ग्राम पंचायत इन दुकानदारों पर किसी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं कर रही है क्या ग्राम पंचायत दबी हुई है या अधिकारी दबे हुए हैं। बड़े सोचने वाली बात है। जब भी इस विषय में पूछा जाता है तो एक ही जवाब मिलता है उच्च अधिकारी के पास केस चल रहा है कब तक यह केस चलता रहेगा और कब तक ग्राम की जनता इसी प्रकार न्याय का इंतजार करती रहेगी।
टिमरनी से श्रीराम कुशवाहा की रिपोर्ट