कटनी। विजयराघवगढ़ तहसील परिसर में बंद पड़े वाटर कूलर और पक्षकारों के लिए बैठक व्यवस्था न होने संबंधी प्रकाशित समाचार पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा संज्ञान लेते हुए इसकी जांच कर उचित कार्यवाही के निर्देश विजयराघवगढ़ तहसीलदार को दिए गए थे। निर्देश के परिपालन में विजयराघवगढ़ तहसीलदार द्वारा जांच कराई गई, जिसमें बिगड़े पड़े वाटर कूलर की मरम्मत कर उसे शुरू कराया गया है। साथ ही पक्षकारों की बैठक के लिए एक हेल्प डेस्क कक्ष बनाया गया हैं
*चार्जिंग स्टेशन के लिए निविदा जारी करने की जा रही कार्यवाही*
नगर निगम कटनी द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए तीन स्टेशन खोले जाने की योजना के अब तक शुरू ना होने से संबंधी एक समाचार को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। निर्देश के परिपालन में की गई जांच में पाया गया कि नगर पालिक निगम की परिवहन कंपनी दीनदयाल कटनी सिटी बस सर्विस लिमिटेड द्वारा शहर में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन हेतु पीपीपी मॉडल पर पूर्व में 26 सितंबर 2022 को निविदा जारी की गई थी, जिसमें किसी भी एजेंसी द्वारा रुचि न लेने और निविदा संबंधी सुझाव न आने पर ये चार्जिंग स्टेशन प्रारंभ नहीं हो सके। इसके उपरांत पुनः प्रदेश के बड़े शहरों के निविदाकारों से संपर्क कर चार्जिंग स्टेशन हेतु पीपीपी मॉडल पर पुनः निविदा आमंत्रित करने की कार्यवाही प्रचलित है।