कटनी। नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण और निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन में अनियमितता के संबंध में प्राप्त पत्रों पर कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा संबंधित विभागों को कार्यवाही करने लिए निर्देशित किया गया था। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर विभागों द्वारा जांच कार्यवाही की गई हैं।
*भेजा गया प्रस्ताव*
ग्राम पंचायत जिजनौडी के आदिवासी मोहल्ले में नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए जिजनौड़ी सरपंच और ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर श्री प्रसाद से मांग करते हुए पत्र सौंपा गया था। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा उक्त मांग के तारतम्य में एक प्रस्ताव संचालक महिला एवं बाल विकास भोपाल को प्रेषित किया है। राशि प्राप्त होने पर शासन के निर्देशानुसार आगामी कार्यवाही प्रारंभ की जाएगी
*अनियमितताओं की कराई गई जांच*
वहीं ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द के झुरही टोला में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन में गुणवत्ताहीन निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने की शिकायत कलेक्टर श्री प्रसाद से की गई थी। जिसकी जांच कराए जाने के निर्देश कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कटनी को दिए गए थे। निर्देश के परिपालन में मौके पर महिला एवं बाल विकास विभाग और मनरेगा के कन्वर्सेज से 9.50 लाख की लागत से बन रहे आंगनबाड़ी भवन की जांच की गई और निर्माण सामग्री रेत, गिट्टी और ईंट आदि के नमूने लेकर इनका गुणवत्ता परीक्षण कराया गया, जो गुणवत्तायुक्त पाए गए।