टीकमगढ़:- पुलिस एवं खेल और युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 5 मई से 4 जून 2023 तक आयोजित किया गया जिसमें आज समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी, अध्यक्षता श्री रोहित काशवानी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सीताराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं प्रिया सिंधी उप पुलिस अधीक्षक रही, उक्त प्रशिक्षण शिविर में आउटडोर एवं इनडोर एक्टिविटी का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें आउटडोर गेम्स में फुटबॉल एथलेटिक्स सॉफ्टबॉल हॉकी कराटे योगा एवं वॉलीबॉल तथा इनडोर एक्टिविटी में पेंटिंग जुंबा इंग्लिश स्पीकिंग डांस एवं मेहंदी कला का प्रशिक्षण दिया गया जिसमें कुल 853 खिलाड़ियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया समापन अवसर पर अतिथियों द्वारा समस्त खेलों के प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों को मेडल प्रमाण पत्र प्रदाय किए कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री सीताराम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं खेल अधिकारी ने शिविर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों की संख्या वार जानकारी दी तथा 1 माह तक चले प्रशिक्षण शिविर की संपूर्ण जानकारी दी जिसके उपरांत डांस योगा जुंबा एव सेल्फ डिफेंस में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों ने अपनी खेल की प्रस्तुतियां दी संपूर्ण प्रशिक्षण शिविर पर एक शार्ट फिल्म बनाई गई जिसका प्रदर्शन किया गया पुलिस अधीक्षक श्री रोहित काशवानी ने खिलाड़ियों से कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर एक माह का था जिसमें आपने समस्त खेलों के गुण सीखें परंतु आप यह खेल यही मत बंद कर देना आप निरंतर खेलते रहें एवं खेल को और निखार कर खेल में आगे बढ़े आप अपना एवं अपने शहर का नाम रोशन करें कलेक्टर महोदय ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों से कहा कि खेल सिर्फ खेल नहीं है खेल आपको बहुत कुछ सिखाता है खेल से टीम भावना खिलाड़ियों में आती है एक समूह के रूप में कैसे कार्य किया जाता है यह खेल हमें सिखाता है खेल से शरीर स्वस्थ रहता है खेल से एकाग्रता मिलती है खेल ही हमें तुरंत निर्णय लेना सिखाता है इसलिए खेल का जीवन में बहुत महत्व शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ खेल को भी निरंतर खेलते रहे प्रशिक्षण शिविर के अंत में समस्त खेलों एवं गतिविधियों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा मेडल प्रदान किए गए कलेक्टर महोदय ने विशेष सहयोग हेतु श्री धीरेंद्र चौरसिया मैनेजर भारतीय स्टेट बैंक एम एल जैन शाखा प्रबंधक सरदार सिंह नागरिक बैंक आनंद सोनी राजेश साहू अमित सांगी श्री इंद्रपाल सिंह ओबरॉय को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद दीया इस अवसर परफॉरेंसिक अधिकारी प्रदीप यादव विशाल मालवीय आर आई नेहा करोलिया उत्तम सिंह प्रियंक खरे श्री प्रसन्ना अनूप मंडल शाहरुख खान कृतिका चंद्रा देवेश चंदेल सुनीता रिछारिया दिनेश वर्मा अंजली भटनागर अक्षय खरया रोहित रैकवार अंजुम बानो जेनब खान साहिबा अली काजल कुशवाहा वासित खान वाहिद खान केके द्विवेदी राघवेंद्र नायक खलील खान अनुज दुबे आदि प्रशिक्षक एवं सहयोगी उपस्थित रहे
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं खेल और युवा कल्याण अधिकारी
टीकमगढ़ से सुरेश प्रभाकर की रिपोर्ट