कटनी (2 जून)- मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत लंबित डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) इनेबल के प्रकरणों में सुसंगत दस्तावेज संलग्न कर शत-प्रतिशत लंबित डीबीटी कार्य को किया जाना सुनिश्चित करें। यह भी ध्यान रखें कि बहनों को डीबीटी कार्य के दौरान बैंकों में किसी भी प्रकार की असुविधा या परेशानी ना हो। महिला हितग्राही आवेदकों को आवेदन प्रपत्र क, भाग- एक को फिलअप करने में उनकी सहायता करें। शेष कार्य को सुचारू रूप से पूर्ण करते हुए प्रतिदिन निर्धारित फॉर्मेट में अद्यतन स्थिति और प्रगति की जानकारी से अवगत कराएं। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत ने शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्रों की बैंकों में औचक रूप से पहुंचकर बैंक अधिकारियों एवं नियुक्त लोक सेवकों को दिए। इस दौरान सीईओ ने डीबीटी कार्य की प्रगति की जानकारी ली। सीईओ श्री गेमावत ने ग्राम पंचायत चाका स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा, कंहवारा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और तखला हेतु सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया माधव नगर कटनी में औचक रूप से पहुंचकर डीबीटी के लंबित प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली एवं लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत पात्र बहनों के डीबीटी इनेबल कार्य को पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान सीईओ ने बैंक अधिकारियों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के नियुक्त अधिकारियों को सर्वोच्च प्राथमिकता से डीबीटी इनेबल कार्य को पूरा किए जाने के निर्देश दिए ताकि निर्धारित समयावधि में पात्र बहनों के खाते में राशि अंतरित किए जाने में किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नही हो और उन्हें मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ मिल सके। भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत कटनी के सीईओ राजेश नरेंद्र सिंह और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।