कटनी -जिले के नागरिकों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में जनपद पंचायत बहोरीबंद के ग्राम सिहुड़ी बाकल के क्षेत्रीय जनों द्वारा लंबे अरसे से लंबित मांग भी कलेक्टर श्री प्रसाद के प्रयासों से पूरी होनें जा रही है।
कलेक्टर अवि प्रसद ने सिंहुडी बाकल के कछनानाला पटना में शासकीय भूमि पर रिटर्निग वाल निर्माण हेतु 24 लाख 91 हजार रूपए के प्रशासकीय स्वीकृति आदेश जारी कर ग्रामवासियों को बडी सौगात दी है। उक्त कार्य की क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालन यंत्री, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग कटनी को नियुक्त किया गया है। इस कार्य पर होने वाला व्यय महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम मध्यप्रदेश के अंतर्गत भाग -2 में दर्शाये अनुसार विकलनीय होगा। इस कार्य में 2253 मानव दिवस का रोजगार भी सृजित होगा। कार्य हेतु 15 वां वित्त से 4.91 लाख रूपये तथा मनरेगा योजना से 20 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विदित हो कि कलेक्टर श्री प्रसाद ने विगत दिवस जनपद पंचायत रीठी बहोरीबंद दौरे के दौरान ग्राम सिहुडी बाकल का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान क्षेत्रीय ग्रामीणों एवं कछनानाला पटना के रिटर्निंग वाल न होने के कारण परेशानियों का सामना करनें की बात कही जाकर रिटर्निंग वाल निर्माण करानें की मांग की गई थी। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद नें शीध्र ही समस्या का निराकरण करानें के निर्देश प्रदान किये थे।
ग्राम सिहुडी बाकल के निवासियों को रिटर्निंग वाल निर्माण की महत्वपूर्ण सौगात मिलने पर ग्रामवासियों में काफी हर्ष का माहौल व्याप्त है तथा ग्रामवासियों द्वारा कलेक्टर अवि प्रसाद को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है।