सिलौंडी में शासकीय कन्या स्कूल के पास लगे बिजली ट्रांसफार्मर में बुधवार देररात अचानक आग भड़क उठी। आग किस कारण से लगी पता नहीं चला लेकिन आग भड़कने से सिलौंडी में घंटों बिजली बाधित रही।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रांसफार्मर के पास की बिजली तार से अचानक चिंगारी निकली।झूलती तार जलने लगी।आग इतनी भड़की कि बिजली ट्रांसफार्मर भी धू- धूकर जलने लगा।बिजली गुल हो गई। गांव के नीरज राय,गफ्फार सेन सहित अन्य लोगों ने आग बुझाई और बिजली विभाग के अधिकारियों को ट्रांसफार्मर में आग लगने की जानकारी दी। जानकारी देने के घंटों बाद विधुत कर्मी पहुँचे और सुधार कार्य कराया। इस दौरान घण्टों तक बिजली बाधित रही। रात में ग्रामीणों को बगैर बिजली के परेशान होना पड़ा। ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।हालांकि ग्रामीणों ने यह भी कहा कि ट्रांसफार्मर के आजू बाजू अतिक्रमण है,नही हटाया गया तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।