विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान द्वारा बुधवार को मध्यप्रदेश वालंटरी हेल्थ एसोसिएशन और सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण के सहयोग से तम्बाकू नियंत्रण के लिए जाम सांवली हनुमान मंदिर परिसर में रैली और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम संपन्न हुआ । कार्यक्रम में तम्बाकू के दुष्परिणामों और तम्बाकू से पर्यावरण को होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया । इस वर्ष विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम ‘हमें भोजन की आवश्यकता, तंबाकू की नहीं’ रखी गई है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री नानाभाऊ मोहोड, अतिरिक्त कलेक्टर श्री ओ.पी.सनोडिया, राजस्व अनुविभागीय अधिकारी श्री श्रेयांस कुमट, मंदिर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष श्री धीरज चौधरी, सचिव श्री टीकाराम कारोकर, ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान की श्रीमती दुर्गा ढोक व श्रीमती संध्या चौधरी, शासकीय महाविद्यालय सौंसर के विद्यार्थी, मंदिर के कर्मचारी और नागरिकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान संस्था के कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि तंबाकू से हमारे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता हैं । तंबाकू से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती हैं। स्वस्थ्य जीवन के लिए तंबाकू का सेवन नहीं करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि संस्थान द्वारा निरंतर नशामुक्ति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।