अंतर्राष्ट्रीय मिलेट (श्री अन्न) वर्ष 2023 में छिन्दवाड़ा जिले में मिलेट फसलों के क्षेत्र विस्तार को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा आज जिले के विकासखंड सौंसर के ग्राम गुजरखेड़ी के कृषक श्री विन्देश्वर सहस्त्रबुदे और ग्राम जोबनी के कृषकों के खेत पर पहुँचकर ग्रीष्मकालीन ज्वार की फसल और मूंगफली का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राजस्व अनुविभागीय अधिकारी सौंसर श्री श्रेयांश कुमट, उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह और डीन उद्यानिकी महाविद्यालय डॉ.विजय कुमार पराड़कर के साथ ही मैदानी कृषि व उद्यानिकी अधिकारी और कृषकगण उपस्थित थे ।
कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा कृषक से चर्चा की गई जिसमें कृषक ने बताया कि उनके द्वारा पहली बार कपास फसल ली जाने के बाद खरीफ सीजन के पूर्व भूमि का सदुपयोग करने के लिये 1.5 एकड़ में ग्रीष्मकालीन ज्वार की फसल लगाई गई है जिसमें कम लागत में उच्च गुणवत्तायुक्त ज्वार की उपज 18 से 20 क्विंटल प्रति एकड़ ज्वार एवं पर्याप्त मात्रा में पशुओं के लिए पोषण चारा (आहार) प्राप्त होने की संभावना है । छिन्दवाड़ा जिले के किसानों के लिए यह एक लाभदायक एवं बेहतर विकल्प हो सकता है।
इसी क्रम में कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा ग्राम जोबनी के कृषकों के खेत में पहुँचकर ग्रीष्मकालीन मूंगफली फसल का निरीक्षण किया गया और किसानों से चर्चा की गई। चर्चा के दौरान किसानों को और अधिक उन्नत तरीके से खेती करने एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने की बात कही गई। साथ ही किसानों द्वारा किये गये नवाचार खेती के साथ कृषि वानिकी के अंतर्गत सागौन के पौधे लगाने की सराहना भी की गई जो किसानों के लिए खेती के साथ अतिरिक्त आय का जरिया होगा।