होरा थाना अंतर्गत क़ुर्रो रोड़ पर मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक घटना घटित हुई। मोटरसाइकिलों के बीच हुई आमने-सामने की सीधी भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो। दो घायलों की हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया। वही दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक गढ़िया मोहल्ला वार्ड नंबर 7 निवासी अमित कोल (23), वीरेंद्र कोल (19), दशरथ कोल (45) राहुल कोल (20) बिना नंबर की मोटरसाइकिल से दोपहर करीब एक बजे के लगभग सिहोरा से मजदूरी का रुपया लेने जा रहे थे। वह जैसे ही क़ुर्रो रोड 132 केव्ही सब स्टेशन के पास पहुंचे उसी समय सामने से आ रही मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एनजे 8971 से मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल करीब 20 मीटर तक घिसट गई।
हेड इंजुरी से युवक ने मौके पर तोड़ा दम
मोटरसाइकिल के घिसटने से बिना नंबर की मोटरसाइकिल चला रहे हैं राहुल के सिर और माथे पर गंभीर चोट आई। हेड इंजुरी के चलते राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। वही पीछे बैठे अमित वीरेंद्र और दशरथ के हाथ-पैर कमर में गंभीर चोटें आई। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल सवार आनंद का पैर बुरी तरह कुचल गया। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने तुरंत इलाज के लिए सिहोरा सिविल अस्पताल भिजवाया। जहां दशरथ, वीरेंद्र और आनंद की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।