उमेश कुमार सिंह ( एडवोकेट ) खागा को हाई कोर्ट सरकारी अधिवक्ता का क्लर्क के पद पर कार्यरत हुए इस खुशी
के अवसर पर खागा तहसील के
भोले शुक्ला (अधिवक्ता / पत्रकार )ने फूल माला पहनाकर
स्वागत कर मुंह मीठा कराया और अपने निष्ठा पूर्वक अपने दिये गये दायुत को निभाने का काम करेंगे।
इस मौके पर हाई कोर्ट अधिवक्ता उमेश कुमार सिंह ,कृष्ण कुमार सिंह ,कल्लू शुक्ला ,जीतू सिंह ,लाला जी ,पत्रकार भोले शुक्ला ,राधे गुप्ता , अरुण सिंह , महेश सिंह ,कमल शर्मा साहित नगर के सम्मानित नागरिक मौजूद रहे।
संजय पटेल की रिपोर्ट फतेहपुर से।