ठठिया थाना क्षेत्र के नगर के पास मौसी की लड़की की शादी में शामिल होने आए राम जी पुत्र राजू निवासी औरोतारपुर सुमेरपुर गांव निवासी सुदामा प्रसाद की लड़की जो राम जी की मौसेरी बेटी थी उसकी शादी में शामिल होने आया था किशोर दोस्तों के साथ नहर में नहाने बीते दिन दोपहर को चला गया जिसके
बाद जब वह डूब गया तो दोस्तों ने खोजने की काफी कोशिश की लेकिन जब नहीं मिला तब परिजनों को सूचना दी गई परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कहीं जब किशोर बरामद नहीं हुआ तब उन्होंने आज दोपहर नहर पर जाम लगा दिया जिसके बाद पहुंचे थानाध्यक्ष ठठिया ने जाम को किसी तरह खुलवाया और गोताखोरों की मदद से सबको नवरंगपुर नगरिया के पास खोजा गया इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया
कन्नौज ब्यूरो दर्शन राजपूत की रिपोर्ट