कलेक्टर ने की जिला बदर की कार्यवाही
कटनी (27 मई)- कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवि प्रसाद ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आपराधिक गतिविधियों में लिप्त नई बस्ती, जगमोहनदास वार्ड ,थाना कोतवाली निवासी नकुल निषाद के विरुद्ध 1 वर्ष की अवधि के लिए जिला बदर की कार्यवाही की है।
जिला दण्डाधिकारी श्री प्रसाद द्वारा जारी आदेश में कटनी जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती जबलपुर ,सतना, दमोह, पन्ना एवं उमरिया की राजस्व सीमा से नकुल निषाद को 1 वर्ष की अवधि के लिए बाहर जाने का आदेश पारित किया है।
नकुल निषाद को केवल नियत पेशी पर न्यायालय में उपस्थित होने की अनुमति होगी लेकिन इसके पूर्व नकुल को थाना प्रभारी को लिखित में सूचना देनी होगी।
जिला दण्डाधिकारी श्री प्रसाद ने नकुल निषाद के विरुद्ध जिला बदर की कार्यवाही पुलिस अधीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर की है।