कालापीपल से बबलू जायसवाल की रिपोर्ट
किस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है शाजापुर जिले के कालापीपल तहसील के ग्राम बेहरावल से जहां पर बच्ची आरुषी ने बताया कि
मैं घर के आगन मे नाहने गई थी।वहीं पर कोलगेट के पावडर का डिब्बा जमीन पर रखा हुआ था,मेने उसे उठाया तो डिब्बा बम की तरह फट गया।बम फटने से आरुषि पिता सीताराम मीणा गंभीर रूप से घायल हो गई घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालापीपल से भोपाल रेफर कर दिया गया।सीताराम मीणा ने पुरानी रंजिश के चलते पड़ोसी चतुर्भुज पाटीदार पर आरोप लगाते हुए थाने में नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज करें