शनिवार की सुबह श्री नंदन गौर पिता स्वर्गीय श्री बाल कृष्ण गौर उम्र करीब 48 साल निवासी महात्मा गांधी वार्ड, गांधी गंज , कटनी के द्वारा थाना कुठला में रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उनका लमतरा ओवर ब्रिज के पास पटवारी हल्का नंबर 23/ 40 में खसरा नंबर 9 /1, 9/3 पर रकबा 0.12 एवं 0.09 हेक्टेयर का खाली प्लाट है। उक्त प्लाट पर राजेश पटेल निवासी लमतरा फाटक कटनी के द्वारा हाल ही में टीला बनाया जाकर एक छोटी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति रख दी गई थी। दिनांक 26 एवं 27 मई 2023 की दरमियानी रात उक्त मूर्ति अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई। उक्त रिपोर्ट पर थाना कोटला में अपराध क्रमांक 475 / 2023 धारा 379 भारतीय दंड विधान पंजीबद्ध किया गया।
पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन (भारतीय पुलिस सेवा ) के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक कटनी श्री विजय सिंह , थाना प्रभारी कुठला अरविंद जैन, उपनिरीक्षक श्री महेंद्र बेन, सहायक उपनिरीक्षक अवध भूषण दुबे, सहायक उपनिरीक्षक श्याम नारायण सिंह एवं पुलिस स्टाफ के द्वारा मौके पर पहुंचकर बारीकी से घटना की जांच पड़ताल की गई।
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक भ्रामक वीडियो घटनास्थल के पास टपरिया बनाकर रहने वाले राजेश पटेल के द्वारा जारी किया जिसमें बाबासाहेब आंबेडकर की खंडित मूर्ति के चेहरे के साथ ग्राम पंचायत चाका, सरपंच पति एवं प्लाट मालिक नंदन गौर एवं गोलू परोहा पर पर मूर्ति खंडित करने का आरोप लगाया गया। पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी श्री मनोज केडिया, सीएसपी कटनी श्री विजय सिंह के निर्देशन में कुठला पुलिस द्वारा बाबासाहेब अंबेडकर की मूर्ति को चोरी से हटा कर भ्रामक जानकारी फैलाने वाले राजेश पटेल पिता किशोरी लाल पटेल उम्र 37 साल निवासी लमतरा फाटक थाना कुठला एवं उसकी पत्नी सुलेखा पटेल से साक्ष्य एकत्र किया जाकर कड़ाई से पूछताछ की गई और उनके द्वारा चोरी से हटाई गई बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति के अवशेष जप्त किए गए हैँ। राजेश पटेल मूलतः थाना बड़वारा अंतर्गत ग्राम कुम्हरवारा का रहने वाला है, जिसकी गतिविधियों के कारण उसके पिता द्वारा घर और गांव से निकाल दिया जाने के बाद लमटेरा फाटक के पास रहने लगा था। आरोपीगण ने पूछताछ पर पुलिस को बताया है कि नंदन गौर द्वारा अपने प्लाट से राजेश पटेल का अतिक्रमण हटाए जाने से परेशान होकर पहले तो प्लाट पर बाबा साहेब की अंबेडकर जी की मूर्ति रखी और सरपंच ग्राम पंचायत चाका द्वारा राशन कार्ड ना बनाए जाने से परेशान होकर गत रात्रि में मूर्ति को हटाकर खंडित के साथ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर समाज के वर्गों में शत्रुता घृणा एवं वैमनस्यता कल आने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा विवेचना मे आरोपी राजेश पटेल एवं उसकी पत्नी सुलेखा पटेल के विरुद्ध धारा 379, 120 ( B), 295 ( ए ), 505( दो), 34 भारतीय दंड विधान के तहत गिरफ्तार किया जाकर विवेचना की जा रही है। पुलिस द्वारा अपील की गई कि भ्रामक वीडियो से किसी प्रकार गुमराह ना हो। पुलिस द्वारा आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।