जुलाई 2023 तक निर्माण पूर्ण करने दिया निर्देश
कटनी (27 मई) – पुल निर्माण की धीमी गति से सबंधित समाचार पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा इसकी जांच कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही जल्द ही उक्त निर्माण कार्य पूर्ण कराए जाने भी कहा है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अंतर्गत बंधी धरवारा से देवरी निवार के मध्य निर्माणाधीन पुल का कार्य दिसंबर 2021 में पूर्ण होना था लेकिन अब तक कार्य पूर्ण न होने से संबंधित एक समाचार संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसकी जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश महाप्रबंधक मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण को दिए थे। साथ ही उक्त निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूर्ण कराने भी निर्देशित किया गया था।
अपील के बाद पुर्नजीवित हुआ अनुबंध
कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर को गई जांच में यह पाया गया कि निर्माणधीन पुल की प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर संविदाकार का अनुबंध पूर्व में निरस्त किया गया था। संविदाकार द्वारा की गई अपील धारा 24 की सुनवाई में मुख्यालय द्वारा उक्त अनुबंध पुर्नजीवित किया गया तथा उसे तेज गति से निर्माण कार्य पूर्ण करने निर्देशित किया गया था। जिसके बाद पुल के तीन स्लैब में से एक का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। शेष एक स्लैब का कार्य प्रगति पर है जो 10 जून तक पूरा हो जाएगा। शेष सम्पूर्ण कार्य जुलाई माह तक पूर्ण होने की संभावना जताई गई है। मार्ग पर आवागमन हेतु बनाया गया डायवर्सन चालू है। महाप्रबंधक मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन ईकाई कटनी 1 द्वारा उक्त जानकारी कलेक्टर श्री प्रसाद के समक्ष जांच प्रतिवेदन में प्रस्तुत की गई है।