कटनी ( 27 मई )- घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग कर ग्राहकों के लिए खाद्य पदार्थ बनाने वाली बड़वारा विलायतकला के 4 होटल व्यावसायियों को कलेक्टर अवि प्रसाद ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने जिन 4 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है, उनमें मेसर्स असाटी जलपान गृह बस स्टैंड विलायतकला के जितेंद्र असाटी और मेसर्स बाबा राजा रसगुल्ला बस स्टैंड विलायतकला के मास्टरदास बैरागी एवं मेसर्स संदीप स्वीट्स विलायतकला के सूरजदास बैरागी तथा मेसर्स हरिओम स्वीट्स सेंटर विलायतकला के विमल असाटी शामिल हैं।
इन चारों प्रतिष्ठानों में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी यज्ञदत्त त्रिपाठी द्वारा प्रतिष्ठान मालिकों की उपस्थिति में की गई जांच के दौरान घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक उपयोग होना पाया गया। जो कृत्य द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रदाय एवं वितरण विनियमन का उल्लंघन होकर आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है।
होटल व्यवसाईयों के इस कृत्य को इंगित करते हुए इस संबंध में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा सभी को जारी नोटिस में कहा गया है, कि क्यों न जप्त सामग्री शासन के पक्ष में राजसात की जाए। साथ ही आपके विरुद्ध इस प्रकरण में क्यों न अभियोजन की कार्यवाही की जाए। इन बिंदुओं पर समक्ष में उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।