कटनी। देश के कोने कोने में बैठे हजारों प्रतिभागियों को कटनी के गौरवशाली इतिहास और यहां की विशेषताओं से परिचित करा रही “कटनी को जानें” ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता ने सफलतापूर्वक दूसरे पखवाड़े में प्रवेश किया और मौका था कटनी जिला स्थापना की रजत जयंती का। इस सुअवसर पर 25 मई को इसी विषय पर आधारित थी “कटनी को जानें” ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता । जिसमें कटनी जिले के स्थापना, इसके नाम के पीछे की प्रचलित किवदंतियां, भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या, ग्रामीण, नगरीय और राजनीतिक संरचना के बारे में प्रतिभागियों ने विस्तार से जाना। साथ ही इस विषय पर आधारित 10 आसान बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर दिया।
*रोजाना कटनी के बारे में कुछ नया जान रहे प्रतिभागी*
कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद की विशेष पहल और जिला प्रशासन द्वारा रेडक्रॉस सोसायटी एवं इनटेक कटनी के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता संपूर्ण भारत वर्ष में कटनी के गौरवशाली इतिहास, परंपराओं, विविधताओं की एक अमिट छाप लोगों के मानस पटल पर छोड़ रही है। 8 मई से प्रारंभ इस प्रतियोगिता के माध्यम से पूरे देश प्रतिदिन कटनी जिले के बारे में कुछ नया जान रहा है।
*महिलाओं का रहा बोलबाला*
25 मई को आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने कटनी जिले की स्थापना, इसके नामकरण, संरचना, भौगालिक स्थिति, जनसंख्या आदि के बारे में जाना। इससे संबंधित प्रश्नों के सही उत्तर देने वालों में से विजेताओं का चयन कंप्यूटर सिस्टम द्वारा रेंडमली किया गया। विजेताओं में महिला प्रतिभागियों का बोलबाला रहा। कैंट सागर की छाया ने प्रथम, ढीमरखेड़ा की मीना तिवारी ने द्वितीय, अमगवां बहोरीबंद की आकांक्षा पटेल ने तृतीय और झर्रा टिकुरिया कटनी के नरेंद्र कुमार ने चतुर्थ स्थान हासिल किया।
*संस्कृति और साहित्य से परिचित होंगे प्रतिभागी*
26 मई को आयोजित प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागी कटनी जिले की सांस्कृतिक और साहित्यिक विरासत, परंपरा और इस क्षेत्र में योगदान देने वालों के बारे में जान सकेंगे।