ढीमरखेड़ा में केजीओ की लापरवाही से परेशान है पटवारी, शिकायत के बाद भी नही हुआ निराकरण,कलेक्टर के आदेश भी बेअसर
ढीमरखेड़ा:- ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में पदस्थ पटवारी कई महीनों तो कुछ कई वर्षों से परेशान है। शिकायत के बाद भी पटवारियों की समस्याओं का निराकरण नही किया जा रहा है। ढीमरखेड़ा में पदस्थ एक केजीओ के आगे तो कलेक्टर के आदेश भी बेअसर रह गए।जो कि क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
ढीमरखेड़ा एसडीएम दफ्तर में केजीओ सोनल मिश्रा के द्वारा विभागीय कार्य समय पर नही किये जाने से तहसील में पदस्थ पटवारियों को परेशान होना पड़ रहा है।पटवारियों को समयमान वेतन का लाभ नही दिया गया। समय समय पर बढ़ाए गए डीए का एरियर भी नहीं मिला हैं। तीन महीने पहले समस्याओं को लेकर ढीमरखेड़ा के पटवारियों ने सामूहिक रूप से कलेक्टर से शिकायत कर बताया कि पटवारी विष्णु दिवान का 1 जून 2006 तक एरियर बकाया है। पटवारी अनिल सोनी का 2019 से 2022 तक का एरियर बाकी है। इसी प्रकार पटवारी हरि प्रसाद यादव और महेन्द्र मिश्रा का भी एरियर बकाया है।पटवारी कविता गौंटिया और पटवारी पुरुषोत्तम काछी का 2020-2021 एरियर नही दिया। इसके अलावा पटवारियों का काल्पनिक और मूल वेतन वृद्धि का एरियर भी बकाया हैं।इतना ही नही पटवारियों की शिकायत पर एसडीएम और तहसीलदार ने भी केजीओ सोनल मिश्रा को समस्याओं के निराकरण हेतू निर्देशित किया।लेकिन केजीओ के द्वारा पटवारियों की एसीआर और सर्विस बुक तक तैयार नही की गई। हालांकि पटवारियों की शिकायत पर कलेक्टर ने 15 दिनों के भीतर उनकी समस्याओं का निराकरण के निर्देश दिए,लेकिन तीन महीने से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी पटवारियों की समस्याओं का निराकरण नही किया गया।जिससे कि तहसील में पदस्थ पटवारी परेशान है।इस संबंध में केजीओ सोनल मिश्रा ने कहा कि इस विषय पर मैं कुछ नही जानती हू। वहाँ से मुझे हटाकर बाबू अजय खरे को प्रभार दे दिया गया है।
इनका कहना है:- लापरवाही पर केजीओ सोनल मिश्रा को हटाकर दूसरे को प्रभार दिया गया है। सभी पटवारियों से आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन प्राप्त होते ही जल्द ही पटवारियों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।:- विन्की सिंह मारे, एसडीएम ढीमरखेड़ा
रिपोर्टर राजेंद्र कुमार चौरसिया ढीमरखेड़ा कटनी