मध्य प्रदेश शिक्षा मंडल भोपाल के अंतर्गत हायर सेकेंडरी परीक्षा 2022 -23 में जासमीन बहना पिता जनाब जहीर अहमद ने कक्षा 12वीं में 94.60% अंक प्राप्त कर जबलपुर जिले की मेरिट लिस्ट में चौथा स्थान प्राप्त किया है. जासमीन यशोदाबाई हायर सेकेंडरी मीडियम स्कूल में पढ़ती है. जासमीन सिहोरा के उपनगर खितौला के अलीनगर में निवास करतीहैं. जासमीन की मां का नाम परवीन बानो है परवीन बानो अपनी बेटी को घर पर ही पढ़ाती थी और पढ़ाने के लिए उसका मनोबल बढाती थी. सिहोरा खितौला के शिक्षक जगत ने जासमीन बहना को बहुत-बहुत बधाई दी है. शिक्षा जगत से नरेंद्र त्रिपाठी शिक्षक एवं गोपाल पाठक शिक्षक ने बधाई प्रेषित कि और जासमीन बहना के उज्जवल भविष्य की कामना की. जास्मीन ने अपनी सफलता का श्रेय यशोदाबाई हायर सेकेंडरी स्कूल के टीचर्स को दिया. पत्रकार जगत से एहसान अंसारी रिजवान मंसूरी सत्येंद्र तिवारी प्रशांत बाजपेई सुनील तिवारी सभी पत्रकारों ने जासमीन को बहुत-बहुत बधाई दी.