रिपोर्टर पप्पू उपाध्याय
कटनी के जनपद पंचायत बहोरीबंद में आने वाली ग्राम पंचायत कुआं से भटकवां रोड़ पीडब्ल्यूडी द्वारा मेसर्स एडी कंस्ट्रक्शन कंपनी रेपुरा के नाम से एक करोड़ 13 लाख 45 हजार रुपये की लागत से ठेकेदार अंकित दुबे द्वारा बनवाई गई है जिस पर ग्राम पंचायत कुआं के वार्ड नंबर 2 में बस्ती बसी होने के कारण रोड एस्टीमेट पर लगभग 100 मीटर की सीसी रोड एवं नाली निर्माण का प्रावधान है ,उसी सीसी रोड के दोनों साइड नाली निर्माण भी होना है,
ठेकेदार द्वारा नाली निर्माण का कार्य बंद कर महीनों तक गोल रहा तब वार्ड पंच नीतू उपाध्याय द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायत की शिकायत के बाद चालू करवाया गया ,लेकिन नाली निर्माण कार्य गुणवत्ता हीन लोहे के कम सरिए डालकर बनवाया जा रहा था जिसकी खबर वार्ड पंच उपाध्याय सहित निवास कर रहे लोगों द्वारा डिजिटल न्यूज़ चैनल एमपी न्यूज़ कास्ट चलवाई गई,
जैसे ही एमपी न्यूज़ कास्ट चैनल की खबर को बहोरीबंद तहसीलदार गौरव पांडे ने देखी तो राजस्व पटवारियों का दल बनाकर निरीक्षण के लिए भेज दिया निरीक्षण दल ने मौके का निरीक्षण कर तहसीलदार पांडे को अवगत कराया जिस पर तहसीलदार ने ठेकेदार को फटकार लगाते हुए नियमानुसार निर्माण कार्य करने के आदेश दिए और निरीक्षण दल से निरीक्षण कर दस्तावेज पेश करने की बात कही तब जाकर ठेकेदार की आंखें खुली और नाली निर्माण पर डले हुए लोहे के जाल को तत्काल हटवाया गया और दूसरे साइट से नए घने जाल के साथ कार्य चालू किया गया है, लोहे के जाल का सुधार तो हो गया लेकिन नाली निर्माण का कार्य सीसी रोड से सटाकर किया जा रहा है सीसी रोड से 1 इंच का भी गैफ नाली निर्माण पर ठेकेदार ने नहीं दिया ,नाली निर्माण पर कार्य कर रहे मजदूरों ने बताया कि रोड से लगभग छ: आठ इन्च तक की ऊंचाई नाली की होगी, अगर रोड से नाली पर पटरी नहीं छोड़ी जा रही तो किसी भी वक्त वाहन चालकों एवं निवास कर रहे परिवार के छोटे बच्चों के साथ कोई भी घटना दुर्घटना घट सकती है वार्ड पंच एवं निवास कर रहे लोगों का कहना है उच्च अधिकारी मौके का निरीक्षण कर ऐसा कार्य करवाएं जिससे किसी भी प्रकार की कोई घटना घटित ना हो
इनका कहना गुणवत्ता हीन हो रहे नाली निर्माण कार्य को ठेकेदार द्वारा सुधार करवा दिया गया है एवं ठेकेदार से एस्टीमेट से संबंधित दस्तावेज मंगवाए गए हैं अन्य समस्याओं को स्टीमेट दस्तावेज को चेक कर हल किया जाएगा बहोरीबंद तहसीलदार गौरव पांडे