रिपोर्टर सीमा कैथवास
नर्मदापुरम। कलेक्टर नर्मदापुरम श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी हैं। राजस्व, पुलिस एवं खनिज विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही हैं। जिला खनिज अधिकारी नर्मदापुरम श्री दिवेश मरकाम ने बताया कि 25 मई को खनिज विभाग द्वारा नर्मदापुरम के ग्राम- बरण्डुआ में बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्राली से रेत खनिज का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जब्त कर पुलिस थाना देहात नर्मदापुरम, तह. व जिला-नर्मदापुरम की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया।
इस प्रकार 24 मई को तहसीलदार माखननगर द्वारा ग्राम जावली में रेत खनिज के अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने कर एक ट्रैक्टर ट्राली जब्त कर पुलिस थाना माखननगर, तह. माखननगर की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। 23 मई को थाना प्रभारी, सिवनीमालवा द्वारा ग्राम- लोखरतलाई से ट्रैक्टर ट्राली जिसका वाहन क्रमांक- एम.पी.05ए.एच.6256 को रेत खनिज के अवैध परिवहन करते हुए पाए जाने कर जब्त कर पुलिस थाना सिवनीमालवा, तह. सिवनीमालवा, जिला-नर्मदापुरम की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है।
21 मई को पुलिस थाना रामपुर गुर्रा एवं राजस्व विभाग इटारसी द्वारा ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबर फार्मट्रेक एवं 20 मई को ट्रैक्टर ट्राली जिसका वाहन क्रमांक- एम.पी.05.ए.जे.2417 को जप्त कर पुलिस थाना रामपुर गुर्रा की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। उक्त जब्त वाहनों के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।