सिहोरा से रिजवान मंसूरी
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट अभी से सुनाई पड़ने लगी है. सिहोरा में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों ने चुनाव में भाग लेने के लिए अभी से जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू कर दी है.
हम सभी प्रत्याशियों से आपको अपने चैनल के माध्यम से रूबरू कराएंगे.कांग्रेस के संभावित प्रत्याशियों की सूची में सबसे पहले ममता जनता के सामने अपनी बात लेकर आई हैं ममता गोटिया वर्तमान में वार्ड नंबर 9 से पार्षद एवं महिला कांग्रेस की पूर्व नगर अध्यक्ष रहीं हैं. जैसा कि आप जानते हैं वर्ष 2008 में हुए नए परिसीमन में कुंडम तहसील को मिलाकर अनुसूचित जाति के लिए सिहोरा विधानसभा को आरक्षित कर दिया गया था. तब से विधानसभा में कांग्रेस को पराजय का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन वर्ष 2023 नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव ममता गोटिया ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है. ममता गोटिया का कहना है कर्म और भाग्य ईश्वर के हाथ में है. हम तो कर्म करते जाएंगे. उसका फल ईश्वर हमें जरूर देगा.हम..और हम यह चुनाव जीत कर ही रहेंगे. 5 साल पहले कांग्रेस पार्टी में महिला कांग्रेस की अध्यक्ष बनने के साथ राजनीति की दहलीज में पहला कदम रखने वाली ममता गोटिया अपने कार्य से कांग्रेस संगठन को मजबूत बनाने में पूरी तरह सफल रही हैं खासकर निचले तबके में उनकी पकड़ काफी मजबूत है. सिहोरा के ज्वलंत मुद्दों के साथ वह हमेशा कदम से कदम मिलाकर चलती रहीं हैं. चाहे वह सिहोरा जिला बनाओ आंदोलन का मामला हो. चाहे खेल मैदान के विस्तारीकरण का मामला हो. चाहे पानी की समस्या हो. साफ सफाई की समस्या हो. सब जगह मौजूद रहती.
कांग्रेस के संभावित घोषणा पत्र के अनुसार ममता गोंटिया भी वादा कर रही है कि कांग्रेस सरकार आते ही ₹500 में गैस सिलेंडर. हर महिला को1500 सौ रुपये मासिक पेंशन 100 यूनिट पर बिजली बिल माफ. एवं 200 यूनिट तक बिजली बिल हाफ रहेगा. किसानों के कर्ज माफ होंगे. पुरानी पेंशन लागू होगी. कांग्रेसी आएगी सिहोरा को जिला जिला बनाएगी. आम जनता के मुद्दों की बात. आम जनता के मुद्दों के साथ. श्रीमती ममता गोटिया हमेशा आपके साथ.