रिपोर्टर शुभम सहारे
कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में खाद्य विभाग के जांच दल द्वारा आज प्राप्त सूचना के अनुसार घरेलू गैस सिलेण्डर से अन्य छोटे सिलेण्डरों में गैस रिफलिंग के आधार पर छिंदवाड़ा नगर में सिवनी रोड स्टेशन के सामने मोहम्मद सागीर के यहां छापामार कार्यवाही की गई । कार्यवाही के दौरान 4 घरेलू गैस सिलेण्डर, 4 छोटे 5 किलो वाले घरेलू गैस सिलेण्डर, एक नग पेट्रोमैक्स सिलेण्डर व रिफलिंग में उपयोग होने वाले मोटर पंप और तौल कांटा को जप्त किया गया।
जिला आपूर्ति अधिकारी सुश्री अंजू मरावी ने बताया कि जांच दल द्वारा छिंदवाड़ा नगर में शंकर होटल व वैशाली राजपुरोहित स्वीट्स से और सिवनी रोड में घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यवसायिक उपयोग पाये जाने पर 9 घरेलू गैस सिलेण्डर जप्त किये गये। उन्होंने बताया कि संबंधितो के विरूध्द आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है तथा जप्त सामग्री का मूल्य लगभग 45,620 रूपये है। जांच दल में कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्रीमती सीमा बौरासिया, सर्वश्री राघवेन्द्र लिल्हौरे, रविन्द्र कुमरे व सुमित चौधरी शामिल थे ।