सतना 24 मई 2023/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाडे ने जिले की ग्राम पंचायतों में पदस्थ 16 मार्च 2023 से लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे ग्राम रोजगार सहायकों को अंतिम अवसर देते हुए 24 घंटे के भीतर संबंधित सीईओ जनपद के समक्ष अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की चेतावनी दी है। समय सीमा में अपनी उपस्थिति नहीं देने वाले ग्राम रोजगार सहायकों की संविदा सेवा शर्तों की कंडिका 16 के तहत समाप्त कर दी जाएगी। इसके लिए ग्राम रोजगार सहायक स्वमेव जिम्मेदार होंगे।
सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सतना जिले की ग्राम पंचायतों में पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक 16 मार्च से अनाधिकृत रूप से लगातार अनुपस्थित हैं। जिससे मनरेगा एवं अन्य योजनाओं के कार्य प्रभावित हो रहे हैं। प्रदेश के जिले पन्ना, कटनी, दमोह, सीधी, छतरपुर, गुना, सिवनी, अलीराजपुर, राजगढ़, खरगोन, टीकमगढ़, अशोकनगर और भोपाल सहित अन्य जिलों के ग्राम रोजगार सहायक अपने कार्य पर वापस आ चुके हैं। जिला पंचायत की मनरेगा शाखा द्वारा 1 मई को जिले के सभी रोजगार सहायकों को 24 घंटे के भीतर उपस्थित होने के आदेश दिए गए थे। फिर भी कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होना संविदा की शर्तों और कर्मचारी आचरण संहिता का घोर उल्लंघन है। इसलिए कर्तव्य पर उपस्थित नहीं होने वाले ग्राम रोजगार सहायकों के लिए यह अंतिम अवसर है कि 24 घंटे के भीतर अपनी उपस्थिति जनपद के सीईओ के समक्ष देवें। समय सीमा के बाद उपस्थित नहीं होने वाले ग्राम रोजगार सहायकों की सेवाएं समाप्त कर दी जाएगी।