चीचली में दिव्यांगता परीक्षण शिविर का किया निरीक्षण
===========
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीचली में लगाये गये दिव्यांगता परीक्षण शिविर का निरीक्षण किया। उन्होंने ऑनलाइन पंजीयन की जानकारी ली। कलेक्टर ने सीएमओ को निर्देशित किया कि शिविर में पीने के पानी और बैठक की समुचित व्यवस्था रहनी चाहिये। उन्होंने शिविर में डॉक्टर्स एवं स्टाफ, सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी को समय पर मौजूद रहने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने हितग्राहियों से रूबरू चर्चा की और उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए आवश्यक निर्देश दिये।
शिविर में शिविर में अस्थि के 37, नेत्र के 12, मानसिक के 13 व ईएनटी के 8 का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इसके अलावा यूडीआईडी कार्ड/ दिव्यांगता प्रमाण पत्र के 70 और 19 दिव्यांगजनों के यूडीआईडी कार्ड/ दिव्यांगता प्रमाण पत्र में संशोधित कर नये कार्ड जारी किये गये। इस दौरान कान- नाक- गला (ईएनटी), नेत्र एवं अस्थि रोग विशेषज्ञ मौजूद थे।