महिला को दिलाई गई सहायता राशि, पंचायत भवन निर्माण कार्य में आई तेजी
ग्राम खरखरी के भ्रमण में मिली थी शिकायतें
कटनी (24 मई) – भ्रमण कार्यक्रम दौरान मिलने होने वाली शिकायतों और समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा सतत कार्यवाही कराई जा रही है। कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जिले के सभी विभाग प्रमुखों और संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि उनके निरीक्षण और भ्रमण कार्यक्रम दौरान मिलने वाली शिकायतों, समस्याओं का प्राथमिकता से निराकरण किया जाए, साथ ही इन कार्यक्रमों में उनके द्वारा की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन को गंभीरता से लेकर समय पर पूर्ण किया जाए।
एक सप्ताह के भीतर ही प्रदत्त की गई सहायता
भ्रमण दौरान संबल योजना के तहत सहायता राशि न मिलने की शिकायत एक महिला द्वारा कलेक्टर श्री प्रसाद से की गई थी। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने इसके त्वरित निराकरण के निर्देश दिए थे। निर्देशों के परिपालन में एक सप्ताह के भीतर ही महिला को सहायता राशि स्वीकृत कर प्रदान कर दी गई है। गत 11 मई को ग्राम खरखरी में भ्रमण के दौरान प्रेमलता पटेल द्वारा संबल योजना की राशि प्राप्त न होने की शिकायत कलेक्टर श्री प्रसाद से की गई थी, जिसके निराकरण के निर्देश मौके पर ही कलेक्टर श्री प्रसाद ने सीईओ जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ को दिए थे। निर्देश के परिपालन में शिकायत के परीक्षण में पाया गया कि प्रेमलता पटेल का प्रकरण भवन संनिर्माण एवम् अन्य कर्मकार मंडल अंतर्गत मृत्यु सहायता से संबंधित है। उक्त प्रकरण को स्वीकृत कर डीपीओ के माध्यम से 2 लाख रुपए की सहायता राशि का भुगतान पोर्टल के जरिए किया गया।
15 अगस्त तक हैंडओवर होगा पंचायत भवन
ग्राम खरखरी में 11 मई को भ्रमण दौरान कलेक्टर श्री प्रसाद के समक्ष पंचायत भवन निर्माण की मंद गति को लेकर शिकायत प्राप्त हुई थी। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने निर्माणाधीन पंचायत भवन 15 अगस्त तक हैंडओवर करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ को दिए थे। निर्देश के परिपालन में तीव्र गति से कार्य कराया जा रहा है। गेट और टाइल्स लगाने का कार्य ही शेष है। सीईओ जनपद पंचायत विजयराघवगढ़ ने बताया कि कार्य लगातार प्रगति पर है तथा कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा तय समयसीमा में कार्य कराते हुए 15 अगस्त तक पंचायत भवन हैंडओवर करा दिया जाएगा।
समग्र आईडी में कराया गया सुधार
इसी तरह ग्राम हीरापुर कौंडिया निवासी गुडि़या बड़गैयां द्वारा पुत्री का नाम परिवार समग्र आईडी में जुड़वाने संबंधी शिकायत कलेक्टर श्री प्रसाद से की गई थी। कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर सीईओ जनपद पंचायत कटनी द्वारा शिकायत की जांच कराई गई जिसमें पाया गया कि उसकी पुत्री का नाम पूर्व से परिवार समग्र आईडी में जुड़ा हुआ था उसमें नाम सुधार कर शिकायत का निराकरण किया गया।