रिपोर्टर सीमा केथवास
नर्मदापुरम। परिवहन विभाग नर्मदापुरम के द्वारा अनुसूचित जाति /जनजाति,सामान्य पिछड़ा वर्ग के युवक युवतियों के लिए एक माह से जारी ड्राईविंग नि:शुल्क प्रशिक्षण शिविर का समापन नर्मदा महाविद्यालय में बुधवार को विधायक डॉ सीतासरन शर्मा के मुख्यातिथ्य में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर तैराकी संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री पीयूष शर्मा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती निशा चौहान, यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा, सहित कालेज के प्रोफेसर व बड़ी संख्या में प्रशिक्षणार्थी और महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवक युवतियों को लायसेंस और प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया गया। इस मौके पर अतिथियों को तुलसी के पौधे देकर तथा समापन के बाद पौधा रोपण कर पर्यावरण सुरक्षा का संदेश भी दिया गया।
इस अवसर पर विधायक डॉ शर्मा ने कहा कि युवाओं के सामने अनेक चुनौतियां हैं, ड्राइविंग से वाहन चलाना ही नहीं अनेक गुण आते हैं। आत्मविश्वास बढ़ता है। आगे बढ़ने की क्षमता आती है। रोजगार के अवसर बढ़ते हैं। अभी आप लोगों ने वाहन चलाना सीखा है इसे अभ्यास में लाएं। वाहन चलाते समय सावधानी रखें। वाहन चलाने के साथ आपको लायसेंस मिल रहा है यह आपके जीवन के लिए काफी उपयोगी है। इसे साथ में रखें क्योंकि यह एक आपका आवश्यक पहचान पत्र भी है।
जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती चौहान ने कहा कि प्रथम शिविर में 40 युवक युवतियों को नि:शुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया गया। अभी 100 और आवेदन आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के दौरान आप सभी को बताया गया है कि वाहन सावधानी से चलाना चाहिए। पूरा ध्यान सड़क पर रहना चाहिए क्योंकि सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा है। लायसेंस अपने पास रखना चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा नेता पीयूष शर्मा ने कहा कि वाहन चलाना एक टैलेंट है। शासन प्रशासन के द्वारा नि:शुल्क प्रशिक्षण देकर एक अच्छी पहल की जा रही है। इस मौके का लाभ युवाओं को अवश्य लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण आगे भी जारी रहना चाहिए। संचालन प्रोफेसर डॉ दिनेश श्रीवास्तव और आभार प्रदर्शन आरटीओ श्रीमती चौहान ने किया।
युवाओं ने साझा किए अपने अनुभव –
इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अनेक युवाओं ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि हमें बहुत अच्छे तरीके से वाहन चलाना सिखाया गया है। एक युवा सुग्रीव चौरिया ने कहा कि एक माह की अवधि में हम कार चलाना सीख गए। अब बहुत अच्छे से वाहन चलाना आने लगा है।