रिपोर्टर – राकेश यादव
देवरी पत्रकार कल्याण महासंघ ने एसपी के नाम सौंपा ज्ञाप।
पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रावाई की मांग।
देवरी कलां।। सागर के मोती नगर थाना में पत्रकार कल्याण महासंघ के सम्मानीय सदस्य पत्रकार साथियों के साथ कुछ पुलिस कर्मियों के द्वारा अभद्र व्यवहार करने की घटना को लेकर समस्त जिले के पत्रकार कल्याण महासंघ के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा विरोध प्रकट किया गया एवं कार्यवाही की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा गया जिसके चलते देवरी पत्रकार कल्याण महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष मूबीन खान के नेतृत्व में देवरी पत्रकार कल्याण महासंघ के सभी सदस्यों ने जिला पुलिस अधीक्षक सागर के नाम देवरी एसडीओपी सुश्री पूजा शर्मा को एक ज्ञापन सौंपते हुए मोती नगर थाना में पदस्थ पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है सोंपे गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि संघ के सदस्य पत्रकार साथी कनेरा देव घटना के संबंध में जानकारी लेने मोती नगर थाना पहुंचे थे जहां थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी
शराब के नशे में धुत तेजराम अहिरवार, महेंद्र कुमार, एवं एएसआई कैलाश पाठक एवं उनके साथियों के द्वारा पत्रकार साथियों के साथ अपमानजनक शब्दों का उपयोग कर अभद्रता की गई एवं सेल फोन छीने गए पत्रकारों के साथ इस प्रकार का पुलिस का रवैया एक अमानवीय कृत्य है एवं स्वतंत्र पत्रकारिता पर कुठाराघात है उक्त घटना की समस्त पत्रकार संघ के द्वारा निंदा की गई एवं दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की गई साथ ही यह मांग की गई है कि यदि इस तरह के मामलों पर अंकुश नहीं लगाया गया और उचित कार्यवाही नहीं की गई तो पत्रकार कल्याण महासंघ सड़कों पर प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।
इस अवसर पर पत्रकार कल्याण महासंघ ब्लॉक अध्यक्ष मुबीन खान, लाल साहब लोधी, विनोद शर्मा, कमलेश खरे सतीश सेन, नरेश गौर,मोती गोड़,प्रवीण पाठक, संतोष विश्वकर्मा, राकेश यादव ,अनुराग विश्वकर्मा ,अरविंद प्रभाकर, अमित ठाकुर, परसराम साहू ,नितिन ठाकुर, भूपेंद्र राजपूत ,आशीष दुबे ,आदि पत्रकार उपस्थित रहे।
वाईट– पत्रकार कल्याण महासंघ देवरी ब्लॉक अध्यक्ष मुबीन खान