कटनी – उत्सव का रूप ले चुकी ष्कटनी को जानेंष् ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता को देश भर से उत्साहजनक प्रतिसाद मिल रहा है। प्रतियोगिता में बच्चों से लेकर बड़े सभी आयु वर्ग के प्रतिभागी बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं और पुरुस्कार भी जीत रहे है। कटनी जिले से लेकर प्रदेश के सभी छोटे बड़े जिलों और दूसरे प्रदेश से बड़ी संख्या में प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर कटनी के स्वर्णिम इतिहास और समृद्धशाली वर्तमान से जुड़ी कई रोचक जानकारियों से भी परिचित हो रहे हैं।
कटनी जिले के प्रवासी पक्षियों से अवगत हुए प्रतिभागी
19 मई शुक्रवार को आयोजित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का परिणाम आज मंगलवार की सुबह घोषित किया गया। जिसमें प्रथम स्थान कामिनी पांडेय दुबे कॉलोनी कटनी, द्वितीय स्थान साक्षी जैन खुरसी ग्राम तहसील बहोरीबंद, तृतीय स्थान लक्ष्मी मेहरा तिवरी और चतुर्थ स्थान करण मिश्रा गुलवारा ने हासिल किया। प्रतिभागियों ने कटनी जिले के अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी पक्षियों और इनके कटनी प्रवास से जुड़ी रोचक वजहों को जाना। साथ ही कटनी जिले के वानस्पतिक विविधताओं और जलवायु संबंधी रोचक जानकारियों से भी परिचित हुए। इन्हीं से जुड़े 10 आसान सवालों का जवाब प्रतिभागियों द्वारा दिया गया।
जवाब देने मिला 4 दिन का समय
शुक्रवार 19 मई की प्रतियोगिता की विशेषता यह रही कि इसमें शामिल होने प्रतिभागियों को 3 अतिरिक्त दिनों का समय मिला। शुक्रवार सुबह 11 बजे से सार्वजनिक अवकाश होने के कारण सोमवार रात 12 बजे तक प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में शामिल होकर अपना जवाब दे सके।
कटनी जिले के प्रागेतिहासिक काल के चित्रित शैलाश्रय से होंगे रूबरू
23 मई मंगलवार की प्रतियोगिता में प्रतिभागी कटनी जिले के प्रागैतिहासिक काल के चित्रित शैलाश्रय के संबंध में जानकारी हासिल कर सकेंगे। उल्लेखनीय है की ये शैलाश्रय कटनी जिले की एक विशेष पहचान हैं और पुरातात्विक महत्व का विषय भी। गौरतलब है कि कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा कटनी के स्वर्णिम इतिहास को समूचे देश के पटल पर विशेष रूप से उकेरने की दिशा में जिला प्रशासन के माध्यम और रेडक्रॉस सोसायटी कटनी एवम् इनटेक कटनी चौप्टर के सहयोग से इस प्रतियोगिता का ऑनलाइन मोड पर आयोजन 8 मई से निरंतर कराया जा रहा है।