रिपोर्टर सीमा कैथवास
बुधनी। शासकीय महाविद्यालय बुधनी के छात्र-छात्राओं व शिक्षक कर्मचारियों द्वारा आइ.क्यू.ए.सी. के अंतर्गत बुधनी घाट पर स्वच्छ नर्मदा एक पहल अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम, मां नर्मदा के किनारों की साफ सफाई और वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया गया। आईक्यूएसी प्रभारी श्री तरुण रावत ने बताया कि इस अभियान को महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा निरंतर जारी रखा जाएगा। सफाई के साथ साथ नर्मदा नदी के जल की गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु प्रयास किए जायेंगे। कार्यक्रम प्रातः 7.30 बजे बुधनी घाट से शुरू किया गया, छात्र छात्राओं द्वारा स्थानीय लोगो को नदी में साबुन, केमिकल या अन्य पूजा की अनुचित सामग्री को प्रयोग में ना लाने हेतु जागरूक किया गया। नदी में जमा कूड़े को निकालकर किनारों की सफाई की गई। इसके साथ ही अंत में वृक्षारोपण का कार्य भी संपन्न किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य रवि कुमार ने बताया कि महाविद्यालय निकट भविष्य में भी इस तरह की गतिविधियों को संपन्न कराने हेतु तत्पर है। सम्पूर्ण अभियान के क्रियान्वन में समस्त छात्र छात्राओं ने भागीदारी की। अभियान के दौरान महाविद्यालय शिक्षक डॉ संतोष कापसे, डॉ प्रीतराज पटेल, डॉ नीलोफर, सुश्री स्वाति, श्री भारत बैगा, श्री भूपेंद्र मालवीय व स्थानीय नागरिकों में श्री धीरेन्द्र तिवारी, प्रमोद पाठक व अन्य लोग मौजूद रहे।