रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। अखिल भारतीय पासी संघ के अध्यक्ष एवं रिटायर मुख्य आरक्षण परिवेक्षक बाबूलाल कैथवास के सुपुत्र अंकित कैथवास का चयन SSC द्वारा आयोजित CGL परीक्षा में केन्द्रीय सचिवालय नई दिल्ली में असिस्टेंट सेक्शन आफिसर के पद पर हुआ है। चयन की सूची जारी होने के बाद कैथवास परिवार में बधाई देने वालों का तांता लग गया। सामाजिक बंधु, ईस्ट मित्रों और रिश्तेदारों ने कैथवास निवास पहुंचकर पिता बाबूलाल कैथवास, माता छाया कैथवास और अंकित कैथवास का फूल मालाओं से स्वागत किया।
वार्ड 8 और 6 के पार्षद और संगठन के पदाधिकारी पहुंचे स्वागत करने –
अंकित की सफलता की जानकारी लगते ही वार्ड 8 उत्तर बंगलिया की पार्षद ज्योति राजकुमार बावरिया और सामाजिक संगठन के पदाधिकारी अंकित कैथवास का स्वागत करने पहुंचे। वार्ड 6 के पार्षद जिम्मी कैथवास ने भी स्वागत किया। इस अवसर पर अखिल भारतीय पासी संघ के जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद कैथवास, उपाध्यक्ष भगवानदास बावरिया, सचिव महेश बाबरिया,कोषाध्यक्ष जानकीनाथ कैथवास, सचिव राजकुमार बाबरिया, महासचिव एसपी वर्मा, रामकुमार बोरासी, रीना वर्मा, सीमा कैथवास, राकेश बावरिया, बिट्टू पासी, विनोद बाबरिया बाबा, राकेश बोरासी, रम्मू बोरासी सहित अन्य पदाधिकारियों व सदस्यों ने स्वागत किया। पार्षद ज्योति बाबरिया ने इस सफलता के लिए अंकित के साथ ही उनके माता पिता को भी बधाई दी। उन्होंने कहा कठिन परिश्रम के साथ ही माता-पिता के द्वारा दिए गए अच्छे संस्कार और उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना ही सफल बनाता है। यही कारण है आज अंकित ने यह बड़ी सफलता हासिल की है। अभी इससे भी बड़ी सफलता हासिल करना है, इसके लिए आपको अग्रिम शुभकामनाएं।
दिन रात परिश्रम किया-
अंकित के पापा बाबूलाल कैथवास और मम्मी छाया कैथवास ने कहा कि रात में जब भी नींद खुलती थी तो अंकित को पढ़ते ही देखा। कई बार कहते थे कि थोड़ा आराम कर लो, सुबह पढ़ लेना लेकिन वह पढ़ने में ही व्यस्त रहता था। वहीं अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।
सोसल मीडिया पर लगा बधाई का ताता –
सोसल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से इष्ट मित्रों ने बधाई दी।इस अवसर पर इटारसी पासी संघ की सह सचिव एवं पत्रकार सीमा कैथवास ने भी अंकित कैथवास को उनके द्वारा अथक परिश्रम से एसएससी के माध्यम से चयन सूची में केंद्रीय सचिवालय नई दिल्ली में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के पद पर पहुंचने पर बधाई दी। और संघ के अध्यक्ष श्री बी एल कैथवास जी को भी पुत्र की उपलब्धि पर बधाई दी है।