जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी एक बार फिर सुर्खियों में हैं…सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग में भी टीना डाबी टॉप पर हैं…अब कलेक्टर टीना डाबी को लेकर आखिर क्यों सोशल मीडिया पर चर्चा है तो पहले आपको एक तस्वीर दिखा देते हैं. बुलडोजर के कार्रवाई की ये तस्वीरें जैसमलेर के अमर सागर इलाके की हैं जहां अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर UIT टीम ने एक्शन लेते हुए बुलडोजर चलवा दिया…लेकिन अब UIT के इस एक्शन को लेकर कलेक्टर टीना डाबी पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं. अमरसागर सरपंच ने अवैध अतिक्रमण को लेकर जिला कलेक्टर टीना डाबी और यूआईटी से शिकायत की कि उनकी जमीन पर लोग अतिक्रमण कर रहे हैं…सरपंच की शिकायत पर UIT की टीम ने पुलिस प्रशासन के दल बल के साथ कार्रवाई को अंजाम देना शुरू किया जिस पर वहां मौजूद लोगों ने विरोध जताया मगर पीले पंजे के सामने उनकी एक भी ना चली…कहा जा रहा है ये कार्रवाई पाक विस्थापितों पर हुई हैं