गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
गंजबासौदा।देहात पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि गुलाबगंज तरफ से एक मोटरसाइकिल हीरो हौंडा एमपी04 एमपी 5344 से एक लड़का व एक महिला जिनके पास गांजा है गंजबासोदा तरफ आ रहे है।सूचना से एसपी दीपक कुमार शुक्ला को अवगत कराया निर्देशानुसार मार्गदर्शन लेकर थाना प्रभारी गिरीश दुबे द्वारा स्टाफ के सहयोग से गुलाबगंज रोड़ पहुंचकर मोटरसाईकिल का इन्तजार करने उपरान्त आने पर निरी गिरीश दुबे, एस आई राजेंद्र सिंह प्रधान आर योगेंद्र भदौरिया आर प्रमेन्द्र आर राकेश रावत महिला आर रौशनी द्वारा संदेहियो क रोककर कार्यवाही के दौरान लड़के शिवम् सेन व उसके मां के कब्जे से 1 किलो 500 ग्राम गांजा कीमती 15 हजार रुपये व एक हीरो हौंडा मोटरसाइकिल कुल कीमती 30हजार रुपये का माल धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट मे जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।