रिपोर्टर बबलूजायसवाल
एक बार फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है।मामला कालापीपल क्षेत्र के गांव बावड़ियां मेना का है।जिसमें एक मुस्लिम युवक हिन्दू नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर अपने दो अन्य साथियों की मदद से भगा ले गया।बीते शनिवार देर रात्रि घटित हुए इस घटना की खबर जब किशोरी के स्वजनों को सुबह लगी तो हड़कंप मच गया और स्वजन कालापीपल थाने पहुंच गए।जहां घटना की जानकारी थाना प्रभारी रवि भंडारी को दी और इन्होंने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई शुरू की ।
दो टीमें और 12 घंटे में कामयाबी की हासिल ..
आपको बता दें कक्षा 10वी में पढ़ने वाली हिंदू नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने वाला मुस्लिम युवक 12 घंटे बाद ही इस किशोरी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया।शाजापुर पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत और थाना प्रभारी रवि भंडारी द्वारा बनाई गई दो टीमों ने यह कामयाबी हासिल की।किशोरी को मेडिकल के लिए शासकीय अस्पताल भेजा गया।बतादें कि बकतल की रहने वाली किशोरी घर में रात को नहीं मिलने से पीड़ित परिवार दिन में दोपहर 1 बजे पुलिस थाना कालापीपल पर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाने आया और जब से पूरा परिवार काफी परेशान था।रिपोर्ट के बाद कालापीपल पुलिस ने सक्रियता दिखाई और उसके बाद तेजी दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस की सफलता …
कालापीपल थाना क्षेत्र के बावड़िया मेना गाव से 13 मई की रात को 16 वर्षीय किशोरी को बकतल जिला सीहोर का एक मुस्लिम युवक अपने दो अन्य साथियों के साथ बहला फुसलाकर ले गया था।जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की के मामा के आवेदन पर रेहान पिता रसीद खा,आबिद खान और सादिक खान ,निवासी बकतल थाना सीहोर के खिलाफ बलात्कार ,अपहरण,पोक्सो एक्ट 376,363 ,366,506,3/4 के तहत लड़की भगाकर ले जाने का मामला दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की।
आरोपित युवक रेहान अब जेल में..
मुख्य आरोपित युवक रेहान की गिरफ्तारी और लड़की की बरामदगी के लिए एसपी यशपाल सिंह राजपूत के निर्देशन में थाना प्रभारी भंडारी ने सर्विलांस टीम, सायबर टीम सहित दो टीमें गठित की।पुलिस ने इस मामले में 12 घंटे बाद ही रात 11 के लगभग इंदौर रेलवे स्टेशन मंदसौर नीमच की ओर से आ रही ट्रेन से आरोपित गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम…
आरोपित को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी रवि भंडारी,एसआई तेज प्रकाश बोहरे,प्रधान आरक्षक विकास तिवारी,सायबर सेल शाजापुर राजेश दांगी,आर. अनिल सक्सेना,उप निरीक्षक सुनीता मेवाड़ा,प्रधान आरक्षक विवेक गोस्वामी,आरक्षक नयन यादव,आरक्षक वेद प्रकाश परमार रहे।मामले का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी रवि भंडारी ने बताया कि आरोपित को जेल भेजा जा रहा है।किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।इसके बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।साथ ही युवती को न्यायालय में बयान दिलाने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा।