रिजवान मंसूरी रिपोर्टर
बेरोजगारी भ्रष्टाचार और नफरत बांटने वालों के खिलाफ लड़ेगी कांग्रेस चुनाव.
द केरला स्टोरी फिल्म झूठ का पुलिंदा
.
सिहोरा को जिला बना कर रहेगी कांग्रेस.
सिहोरा
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री का सिहोरा आगमन हुआ. बूथ अध्यक्ष एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. बाद में जनसभा को संबोधित किया. पत्रकार वार्ता में द केरला स्टोरी को झूठ का पुलिंदा बताया एवं सिहोरा जिला बनाने के संबंध में उन्होंने कहा कांग्रेस की सरकार आते ही शीघ्र सिहोरा जिला कार्य करने लगेगा
. बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने के जवाब में उन्होंने कहा कि पूर्व में पकड़े गए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी से थे. इसलिए प्रधानमंत्री को पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेसी सरकार बनते ही मध्यप्रदेश में ओल्ड पेंशन स्कीम लागू की जाएगी. बेरोजगारी भ्रष्टाचार और नफरत बांटने वालों के खिलाफ कांग्रेसी लड़ेगी चुनाव. ईवीएम मशीन से चुनाव मतदान कराने के अपेक्षा सीधे वोटिंग प्रक्रिया जो पहले थी वह ज्यादा पारदर्शी थी.