साक्षात्कार के बाद टॉप 50 का होगा चयन
छतरपुर जिले के प्रतियोगी परीक्षाओं और आईएएस की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर आया है। कलेक्टर संदीप जी.आर. के नवाचार व संवेदनशील प्रयास और विजन आईएएस की निदेशक सुश्री दीपाली चतुर्वेदी की पहल के फलस्वरूप प्रयत्न पहल होने जा रही है। यूपीएससी की तैयारी करने वाले विद्यार्थी वेबसाइट www.visionias.in/prayatna पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही परीक्षा और पाठ्यक्रम के बारे में भी जानकारी देख सकते हैं। वस्तुनिष्ठ परीक्षा 18 जून को आयोजित की जाएगी। केंद्रों और साक्षात्कार प्रक्रिया के संबंध में जानकारी प्रथक से दी जाएगी। किसी भी प्रश्न के समाधान के लिए prayatna.visionias@gmail.com पर मेल कर सकते हैं।
जिले के साक्षात्कार के बाद टॉप 50 चिन्हित विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग की सुविधा मुहैया हो सकेगी। रजिस्ट्रेशन 13 जून तक कर सकते हैं।
“प्रयत्न” विज़न आईएएस (यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में शोध और प्रशिक्षण में शामिल दिल्ली स्थित संस्था) की एक सीएसआर (CSR) पहल है, जिसके द्वारा विज़न आईएएस देश के विभिन्न राज्यों में सुदूर जिलों तक पहुंचता है और अपने समर्पित साधनों, व्यक्तिगत शिक्षण पद्धति और मेंटरिंग कार्यक्रम से यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रदान करता है। यह कार्यक्रम उन प्रतिभाशाली परंतु अभी तक सफल न हुए उम्मीदवारों पर ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करता है, जो संसाधनों की कमी और अन्य सामाजिक-आर्थिक बाधाओं के कारण महानगरीय शहरों और उत्कृष्टता के संस्थानों तक पहुँच में सक्षम नहीं