बहोरीबंद अव्वल ’
कटनी(14 मई )- जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 16 हजार 706 किसानों से एक लाख 7 हजार 947 मेट्रिक टन गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है। जो पिछले साल की तुलना में 99.97 फीसदी है। जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी कार्य 20 मई तक जारी रहेगी।
किसानों से समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहूं का अब तक 127 करोड़ 15 लाख रुपए का किसानों को भुगतान किया जा चुका है। जिले में इस वर्ष 85 खरीदी केंद्रों के माध्यम से उपार्जन कार्य किया जा रहा है। किसानों को गेहूं का 2125 रुपए प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य दिया जा रहा है। जो पिछले साल की तुलना में 110 रुपए प्रति क्विंटल अधिक है।
कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन कार्य की निरंतर समीक्षा की वजह से कुल उपार्जित गेहूं का 98.51 फीसदी गेहूं का अब तक परिवहन किया जा चुका है। जबकि करीब 98 फ़ीसदी गेहूं गोदामों में भंडारण भी कराया जा चुका है।
’बहोरीबंद अव्वल
समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के मामले में बहोरीबंद तहसील जिले में अव्वल है। यहां के 4 हजार 400 किसानों से 30 हजार 308 मेट्रिक टन गेहूं उपार्जन किया जा चुका है। जबकि ढीमरखेड़ा तहसील में 3298 किसानों से 20 हजार 204 मेट्रिक टन और कटनी तहसील में 1069 किसानों से 6 हजार 813 मेट्रिक टन गेहूं, बड़वारा तहसील में 1177 किसानों से 6 हजार 482 मेट्रिक टन और बरही तहसील में 1197 किसानों से 6 हजार 380 मैट्रिक टन, तथा रीठी तहसील में 1213 किसानों से 7 हजार 313 मेट्रिक टन गेहूं और विजयराघवगढ़ तहसील में 2193 किसानों से 15 हजार 167 मेट्रिक टन गेहूं तथा स्लीमनाबाद तहसील में 1707 किसानों से 12 हजार 854 मेट्रिक टन गेहूं उपार्जित किया जा चुका है।