रिपोर्टर सीमा कैथवास
सेमरी हरचंद। नगर में पेट की आग बुझाने के लिए इधर-उधर भटकता रहता है लावारिस गोवंश और रात के समय किसानों के खेतों की तरफ चले जाते हैं। किसानों द्वारा भगाए जाने पर वापस नगर में आकर भटकते रहते हैं । जबकि कुछ दिनों पूर्व युवाओं ने अपने खर्चे पर इनके लिए चारा- भूसा इत्यादि की व्यवस्था की परंतु जन सहयोग के अभाव में वह भी लंबे समय तक व्यवस्था करने में असहाय हैं ।नगर में अनेकों धार्मिक कार्य होते रहते हैं एवं नगर में अनेक बड़े-बड़े व्यवसायिक परिवार निवास करते हैं, लेकिन यह लावारिस मूक गोवंश अपने रहने के लिए क्षेत्र में गौशाला की मांग कर रहे हैं परंतु पता नहीं कब धार्मिक नगरी सेमरी हरचंद के निवासियों द्वारा इनके लिए गौशाला की व्यवस्था की जावेगी।