कटनी। भीषण गर्मी के मद्देनजर जिले में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद द्वारा सतत प्रयास किए जा रहे हैं। संबंधित विभाग को जहां पानी संबंधी शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए गए हैं वहीं जल प्रदाय संबंधी सभी प्रक्रियाधीन कार्यों को समय सीमा में समाप्त कर आम जनता को पेयजल प्रदान करने निर्देशित किया गया है। गत दिवस जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों से पेयजल संबंधी शिकायतों के सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान 2.0 के तहत इन समस्याओं का तत्काल निराकरण कर लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए।
*बिलहरी और बकलेहटा में कराई जा रही जलापूर्ति*
रीठी विकासखंड के ग्राम बिलहरी और बकलेहटा में पानी की समस्या गहराने और लोगों को 2 किलोमीटर दूर से पानी लाने विवश होने की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को इसकी जांच कर समुचित कार्यवाही करते हुए हर हाल में जलापूर्ति करने के निर्देश दिए गए। निर्देशों के परिपालन में कार्यपालन यंत्री पीएचई द्वारा कराई गई जांच में पता चला कि उक्त क्षेत्रों में जल जीवन मिशन योजना का कार्य संविदाकार अनीता सिंह रीवा द्वारा किया जा रहा था। जो विगत कई महीनो से बंद पड़ा था। यह जानकारी सामने आते ही कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर उक्त संविदाकार को ब्लैक लिस्टेड करने की कार्यवाही की जा रही हैं। वहीं कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश पर बिलहरी क्षेत्र में जनता को पेयजल उपलब्ध कराने पुरानी जल प्रदाय योजना चालू है। दो ओवरहेड टैंक को दो ट्यूबवेल से भरा जा रहा है। इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत द्वारा एक बोर कराया गया है, जिसमें मोटर पंप डालकर आदिवासी मोहल्ला और चौधरी मोहल्ला में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। इस मोहल्ले में 3 हैंडपंप भी संचालित हैं और ग्राम पंचायत द्वारा पाइप लाइन बिछाने का कार्य भी कराया जा रहा है। इसी तरह बिलहरी के समीपस्थ ग्राम बकलेहटा में भी 11 हैंडपंप के माध्यम से पेयजल आपूर्ति की जा रही है।
*मोहतरा में नलजल योजना का कार्य प्रगति पर, संपवेल में कराया गया सुधार*
इसी तरह बहोरीबंद विकासखंड के ग्राम मोहतरा में पेयजल संकट की जानकारी संज्ञान में आते ही कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा कार्यपालन यंत्री पीएचई को जांच कर पेयजल आपूर्ति बहाल करने निर्देशित किया गया था। निर्देश के परिपालन में जांच कर प्रतिवेदन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया गया। ग्राम मोहतरा में नल जल योजना का कार्य प्रगति पर है। इस योजना के तहत 100 किलो लीटर क्षमता वाली उच्च स्तरीय टंकी, 40 किलो लीटर क्षमता का सम्पवेल, पाइप लाइन का कार्य 90 प्रतिशत और 260 नल कनेक्शन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। ग्राम में करीब 150 मीटर पाइप लाइन और करीब 40 कनेक्शन का कार्य शेष है। विगत एक माह से गांव में पूर्व स्थापित नल जल योजना से पेयजल आपूर्ति की जा रही थी लेकिन नियमित थ्री फेस कनेक्शन न होने और लो वोल्टेज की समस्या और पंप खराब होने की वजह से 3 दिन से पानी की सप्लाई बंद थी। जिस पर कलेक्टर श्री प्रसाद के निर्देश उपरांत संपवेल में सुधार कार्य कराकर पुनः पेजयल आपूर्ति शुरू कर दी गई है। साथ ही 9 हैंडपंप और उक्त नलजल योजना के माध्यम से वर्तमान में गांव में पेजयल आपूर्ति की जा रही है।
*सिहुंडी में भी रेट्रोफिटिंग नलजल योजना का कार्य जारी, हैंडपंप से हो रही पानी की सप्लाई*
इसी तरह बहोरीबंद विकासखंड के ही ग्राम सिहुंडी(छपरा) में पेयजल संबंधी समस्या की जानकारी सामने आने पर कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा जांच कर कार्यवाही के निर्देश कार्यपालन यंत्री को दिए गए थे। जांच में यह तथ्य सामने आए कि गांव में रेट्रोफिटिंग नलजल योजना का कार्य किया जा रहा है। कार्यस्थल पर ठेकेदार द्वारा नलजल योजना की प्रस्तावित पाइप लाइन उपलब्ध करा दी गई है। कुल 5500 मीटर पाइप लाइन में से 1200 मीटर पाइप लाइन डालने का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उच्च स्तरीय टंकी निर्माण के लिए ड्राइंग डिजाइन का अनुमोदन किया जा चुका है। आगामी 10 दिन में टंकी निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा। वर्तमान में पूर्व से स्थापित नल जल योजना और हैंडपंप से पानी की सप्लाई की जा रही है।