सिहोरा भारतीय जनता पार्टी के जबलपुर जिला अध्यक्ष सुभाष रानू तिवारी के मुख्य आतिथ्य में सिहोरा की लोकप्रिय विधायक नंदनी मरावी जी की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सीहोरा नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती संध्या दिलीप दुबे रही.
कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों का भारतीय जनता पार्टी के सभी बूथ अध्यक्षों एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प माला से स्वागत किया. कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए.
राष्ट्रगान बजाया गया एवं स्वागत समारोह कार्यक्रम शुरू किया गया.
इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद के कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम के अतिथियों ने उपस्थित जनसमुदाय पर पुष्प वर्षा की. एवं कहा कि सर्वप्रथम राष्ट्र और राष्ट्र सेवा हि सर्वोपरि है इस भावना के महत्व को बताया. कार्यक्रम का संचालन सिहोरा भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी ने किया.