तिलक समारोह में आई डांसर की हर्ष फायरिंग में मौत हो गई. घटना के बाद समारोह में भगदड़ मच गई. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवा दिया. मगर, घटना को लेकर पुलिस कुछ भी बोलने से बचती नजर आई. दिलदहला देने वाली यह घटना बिहार के रोहतास जिले के सासाराम के कोटा गांव की है.
तिलक समारोह में चांदनी डांस कर रही थी. इसी दौरान एक युवक ने हर्ष फायर किया. गोली चांदनी को लगी और वह नीचे गिर पड़ी. गोलीकांड के बाद समारोह में भगदड़ मच गई. तत्काल ही चांदनी को सासाराम के सदर अस्पताल ले जाया गया. जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही दरिगाव थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची.
इसके बाद पुलिस ने सभी से पूछताछ की और केस दर्ज किया है. चांदनी के परिजन नंदू नटराज का कहना है कि कार्यक्रम के दौरान किसी ने गोली चलाई जो चांदनी को लगी और उसकी मौत हो गई है. वहीं, जब दरिगाव थाना पुलिस के अधिकारियों से इस संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उन लोगों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है.