माफिया विरोधी अभियान के तहत जिला प्रशासन, पुलिस एवं नगर निगम ने आज शनिवार की सुबह आधारताल अनुविभाग के अंतर्गत सुलेमानी मस्जिद के समीप चांदनी चौक हनुमानताल में नशा माफिया शहजाद उर्फ कंजा निवासी मोतीनाला द्वारा किये गये अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही प्रारम्भ की ।
नशे के कारोबारी शहजाद उर्फ कंजा ने यहाँ लगभग 600 वर्गफुट भूमि पर अवैध कमाई से नगर निगम की बिना अनुज्ञा लिये भू-तल सहित तीन मंजिला मकान बना रखा है । उसने आवागमन वाले रास्ते पर भी मकान की बालकनी निकाल रखी है । चालीस वर्षीय शहजाद उर्फ कंजा पर नशे के अवैध कारोबार सहित हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, आर्म्स एक्ट, बमबाजी, मारपीट सहित करीब 16 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं । ध्वस्त किये जा रहे इस मकान की अनुमानित कीमत करीब एक रुपये बताई गई है ।
कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन एवं पुलिस अधीक्षक टी के विद्यार्थी के निर्देशानुसार शहजाद उर्फ कंजा के अवैध निर्माण को ध्वस्त करने की कार्यवाही सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर, नायब तहसीलदार आधारताल सुरेश सोनी, थाना प्रभारी गोहलपुर विजय तिवारी, थाना प्रभारी हनुमानताल उमेश गोल्हानी, महिला थाना प्रभारी प्रीति तिवारी, नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता प्रभारी सागर बोरकर की उपस्थिति में प्रारम्भ की गई । तंग गली और घनी बसाहट वाले क्षेत्र में होने की वजह से अवैध निर्माण को कटर एवं बायब्रेटर एवं हथौड़े से तोड़ा जा रहा है । कार्यवाही में अतिरिक्त सतर्कता भी बरती जा रही है ।