नेशनल हाईवे 30 खितौला थाना अंतर्गत घाट सिमरिया हिरण नदी पुल पर शनिवार दोपहर ऑटो और मोटरसाइकिल में सीधी भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में ऑटो सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा अस्पताल भिजवाया गया है वहीं घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस से हासिल जानकारी के मुताबिक ग्राम राखी थाना बहोरीबंद निवासी राममिलन बंशकार (40) सिहोरा से ऑटो में सवार होकर गोसलपुर जा रहा था। ऑटो जैसे ही घाट सिमरिया हिरण नदी पुल के पास पहुंचा उसी समय सामने से आ रही तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से ऑटो चालक की सीधी भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में ऑटो में सवार राममिलन बंशकार के सिर में गंभीर चोट आने से वह सड़क पर ही गिर गया।
अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोषित
गंभीर अवस्था में घायल राममिलन बंशकार और घायल महिला ओमती बाई कोल को निजी एंबुलेंस से इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने राममिलन बंशकार को मृत घोषित कर दिया। वहीं घायल महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मौके पर न ऑटो मिला और ना ही उसका चालक
पुलिस से हासिल जानकारी के जब वह घटनास्थल पर पहुंची तो मौके पर ना ऑटो मिला और ना ही उसका चालक। घटनास्थल पर सिर्फ मोटरसाइकिल की नेमप्लेट पुलिस को मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सिहोरा मोर्चरी में रखवाया गया है जहां रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा