जानकारी के मुताबिक अंजुल 22 वर्ष पुत्र मूलचंद्र अहिरवार निवासी टँकोरी थाना बड़ागांव जिला झांसी जो की अपनी ससुराल मऊरानीपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले ग्राम धबाकर में आया हुआ था। बताया गया कि उक्त युवक अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल आया था। तो वहीं देर रात सड़क किनारे खून से लथपथ उसका क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ मिला। देर रात पुलिस के द्वारा मृतक की शिनाख्त की गई। तो वही मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि उनका बेटा अंजुल अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल आया था। तो वहीं ससुराल की कुछ लोगों के द्वारा उसे एक शादी समारोह में चलने के लिए कहा गया। बाद में उन्हें पता लगा कि सड़क हादसे में उनके बेटे की मौत हो गई है। तो वहीं परिजनों का कहना है कि उनके बेटे की मौत सड़क हादसे में नहीं हुई बल्कि उसे मारा गया है। मृतक के पिता मूलचंद पुत्र हरजु अहिरवार ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए ससुराल के कुछ लोगों पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि मृतक अंजुल का शव झांसी खजुराहो नेशनल हाईवे पर ग्राम बसरिया के नजदीक सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी।
मऊरानीपुर से मृत्युन्जय सिंह की रिपोर्ट