रीठी हरिशंकर बेन
एक नव विवाहिता ने फांसी के फंदे पर झूलकर अंपनी जीवन लीला समाप्त वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव अपने कब्जे में लेकर रीठी सामुदायिक केंद्र भेजा l
घटना कटनी जिले की रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हरद्वारा की है । जहा एक नवविवाहिता 23 वर्षीय महिला आरती पति मुकेश सिंह ठाकुर ने कल 9 मैं को अज्ञात कारणों के चलते फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
रीठी थाने के हवाले से मिली जानकारी अनुसार 09 मई को ग्राम हरव्दारा निवासी मुकेश पिता बलवान सिंह ठाकुर उम्र 26 साल द्वारा जानकारी दी गई की आज सुबह करीबन 09.00 बजे मै अपने घर से ग्राम पंचायत के कार्य से ग्राम हरव्दारा में चला गया था जो बाद दोपहर करीबन 12.00 बजे घर आया और नहाने के बाद खाना खाया । खाना खिलाने के बाद मेरी पत्नी अपने कमरे मे चली गई और दोपहर करीबन 12.30 बजे मै भी घर में दूसरे कमरे मे अपने बेटे के साथ सो गया जो दोपहर करीबन 02.30 बजे मेरे पिताजी बलवान ठाकुर मुझे आकर जगाये और बताये कि आरती दरवाजा नही खोल रही है और दरवाजा अंदर से बंद है ।
तो मैं जाकर दरवाजा खटखटाया आरती ने दरवाजा नहीं खोला तो मैने खिड़की के रास्ते से देखा तो मेरी पत्नी अंदर छत पर लगी लोहे की हुक से फांसी पर लटकी थी ।जिसकी सूचना तुरंत रीठी थाने मैं दी।
वही घटना को लेकर मृतिका के मायके पक्ष वालो ने बच्ची को प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए मामले की गंभीरता से निष्पक्ष जांच करने की गुहार लगाई है ।
हरिशंकर बेन