रिपोर्टर सीमा कैथवास
इटारसी। तवा नगर थाना प्रभारी सुनील घावरी की सक्रियता से घर के बाहर 12 बोर देसी कट्टा लहराने वाले आरोपी दिलीप चौरे निवासी चिल्लई को तवा नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार को जिसे न्यायालय पेश किया गया।आरोपी को न्यायालय से जेल वारंट कटने पर केंद्रीय जेल नर्मदापुरम दाखिल कराया गया।
घटना का विवरण –
घटना दिनांक 30/04/23 ग्राम चिल्लई में अरुण मलैया के घर के सामने एक व्यक्ति हाथ में देसी कट्टा लहराते हुए सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुआ जिसका वीडियो वायरल हुआ। वीडियो की शिकायत पर थाना तवानगर में अपराध 36/23 धारा 294, 506, ipc 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी की तलाश की जा रही थी परंतु आरोपी फरार चल रहा था। आज दिनांक 9 मई मंगलवार को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया व उसके कब्जे से एक 12 बोर देसी कट्टा भी प्राप्त किया गया। आरोपी दिलीप चौरे व अरुण मलैया का विवाद कुछ दिनों से चल रहा है इसी के कारण आरोपी द्वारा अरुण मलैया को गाली गुप्तार कर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
मुख्य पुलिस की भूमिका –
थाना प्रभारी एसआई सुनील घावरी , सहायक उपनिरीक्षक कमलेश कबडे ,आरक्षक बिंदेश की अहम भूमिका रही।