गंज बासौदा से मुकेश चतुर्वेदी
*गंज बासौदा!* कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी द्वारा अपने चुनावी घोषणा पत्र में बजरंग दल की तुलना आतंकवादी संगठन पीएफाई से करने एवं चुनाव जीतने पर बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गयी है जिसके विरोध स्वरूप बजरंग दल ने 9 मई को देशभर में प्रखंड केंद्रों पर सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ कर हनुमत शक्ति का जागरण किया। इसी क्रम में स्थानीय कांच मंदिर में शाम 5 बजे से सामूहिक हनुमान चालीसा का कार्यक्रम किया गया। जिसमें बडी़ संख्या में विहिप बजरंगदल कार्यकर्ताओं और गणमान्य नागरिकों ने सामूहिक रूप से 11 बार हनुमान चालीसा के पाठ कर हनुमत शक्ति का जागरण किया तथा हनुमान जी महाराज से कांग्रेस की कुमति निवारण कर सुमति देने की कामना की। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विहिप केंद्रीय सह मंत्री राजेश तिवारी ने कहा कि बजरंग दल देश मे सबसे ज्यादा सेवा कार्य करने वाला संगठन है बजरंग दल की पहचान ही सेवा सुरक्षा और संस्कारों से है। उन्होंने कहा कि विगत वर्ष कोरोना महामारी में जब लाकडाउन लगा था लोग अपने घरों में कैद थे उस समय बजरंग दल के कार्यकर्ता घर घर भोजन, दवाईयां एवं आवश्यकता की वस्तुएं अपनी जान की बाजी लगाकर पहुंचा रहे थे। जिन शवों को परिजनों ने लेने से मना कर दिया था उनका अंतिम संस्कार बजरंग दल ने किया। सबसे ज्यादा रक्तदान बजरंग दल करता है एक दिन में 1 लाख यूनिट रक्तदान का रिकार्ड बनाने वाला संगठन भी बजरंग दल ही है। अब तक 84 लाख गौवंश की रक्षा की है लाखों वहनों को लव जिहाद से बचाया है। एसे अनेक सामाजिक कार्य करने वाला संगठन बजरंग दल है। हिंदू समाज बजरंग दल पर अटूट विश्वास और सहयोग करता है कर्नाटक कांग्रेस ने बजरंग दल की पीएफआई से तुलना करके अपने विनाश का रास्ता ही अपनाया है।
इस अवसर पर प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख सुनील यादव, प्रांत सह गौरक्षा प्रमुख नीलेश अग्रवाल, विभाग सत्संग प्रमुख सुरेंद्र राजपूत, मातृशक्ति विभाग संयोजिका ज्योति वर्मा, जिलाध्यक्ष संदीप नेमा, नपा उपाध्यक्ष संदीप ठाकुर, भाजपा जिला मंत्री चंद्रशेखर दुवे, भाजपा नेता रूपेंद्र शर्मा गुड्डा, नगर मंडल अध्यक्ष सन्नी भावसार, विहिप जिला उपाध्यक्ष द्वय मुकेश सेन, रंजीता सिंह, जिला मंत्री अभिषेक शर्मा गुरूजी, बजरंग दल जिला सह संयोजक अन्नू यादव, लालचंद कुशवाह, टोनी अहिरवार, रामकृष्ण राजपूत, संजय सिलावट, पार्षद नारायण सोनी, छोटू औदीच्य, अंकित अग्रवाल, स्वदेश छावडा़, नितिन भाटे सहित अनेक उपस्थित थे।